अमृतसर :केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में इनके वाहनों और ट्रैक्टरों के लिए डीजल लंगर की व्यवस्था की गई है. दिल्ली जाने वाले किसानों के लिए डाबरजी नाम की जगह पर एक 'डीजल लंगर' लागया गया है, जो अपने आप में अनोखा है.
दरअसल, सिखों द्वारा सामूहिक भोजन कराए जाने को लंगर कहा जाता है, जिसकी एक मशहूर परंपरा भी है. हालांकि, ताजा घटनाक्रम में डीजल लंगर स्थापित किया गया है जो एक अलग उदाहरण है. इस संबंध में किसान नेता निर्मल सिंह गिल ने कहा है कि दिल्ली में किसानों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और वहां किसानों की कोई कमी नहीं है.
निर्मल सिंह ने बताया कि उन किसानों के लिए जो माजा से दिल्ली जाना चाहते थे, हम उन्हें डीजल की आपूर्ति कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसमें ट्रॉलियां समेत अन्य वाहन भी शामिल हैं, और अभी तक 10 से अधिक ट्रॉलियों को डीजल की आपूर्ति की जा चुकी है.