दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय नागरिकता की पेशकश पर खाली हो जाएगा आधा बांग्लादेश : गृह राज्य मंत्री - बांग्लादेश

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि अगर बांग्लादेश के नागरिकों को भारतीय नागरिकता की पेशकश की जाए, तो वहां की आबादी आधी रह जाएगी. संत रविदास जयंती पर हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में रेड्डी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे घुसपैठियों के लिए नागरिकता चाहते हैं.

etvbharat
जी किशन रेड्डी

By

Published : Feb 9, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:59 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि अगर बांग्लादेश के नागरिकों को भारतीय नागरिकता की पेशकश की जाए, तो वहां की आबादी आधी रह जाएगी.

संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर तीखा हमला बोला और उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि वह साबित करें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) किस प्रकार से भारत की 130 करोड़ आबादी के खिलाफ है.

नागरिकता मामले को लेकर पूरे देश में चल रहे प्रदर्शन पर रेड्डी ने राहुल गांधी व केसीआर पर निशाना साधते हुए पूछा, 'अगर बांग्लादेशियों को भारतीय नागरिकता देने की पेशकश की जाए तो आधा बांग्लादेश खाली हो जाएगा. अगर उन्हें नागरिकता देने का वादा किया जाए तो आधे बांग्लादेशी भारत चले आएंगे. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? केसीआर? या राहुल गांधी?'

रेड्डी ने कहा कि विपक्षी दल घुसपैठियों के लिए नागरिकता चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार सीएए की समीक्षा के लिए तैयार है.

उन्होंने सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की मंशा को उजागर करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए मुस्लिमों को भी नागरिकता देने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने लिखा शी जिनपिंग को पत्र, कोरोना वायरस से निबटने में सहयोग की पेशकश

रेड्डी ने साथ ही तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और उसकी ‘सहयोगी पार्टी’ एआईएमआईएम पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि दोनों पार्टियां वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details