हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय मुस्लिमों का सम्मान करती है और वह इनके विकास के लिए काम कर रही है. द्वार-द्वार प्रचार के क्रम में अपने लोकसभा क्षेत्र सिकंदराबाद पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बारे में आशंकाएं और गलतफहमी दूर करने का प्रयास किया.
किशन रेड्डी ने कहा कि इस कानून का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है. उन्होंने कहा कि इन तीन देशों के विपरीत भारत धर्मनिरपेक्ष देश है और सभी धर्मो के लोगों का घर है.
केंद्रीय मंत्री ने सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी की निंदा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जलते हुए घर में हाथ सेंक रही है.
भाजपा के तेलंगाना प्रमुख के. लक्ष्मण और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ रेड्डी लोगों के बीच गए और उन्हें बताया कि सरकार नागरिकता कानून क्यों लाई.