दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों को मिले कर्जमाफी, स्वास्थ्य बीमा और आर्थिक मदद : किसान कांग्रेस - कोरोना किसान संकट

कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रहे किसानों के कर्ज माफ करने के साथ उनके लिए स्वास्थ्य बीमा और आर्थिक मदद सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा, 'कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है.

kisan-congress-demands-loan-waiver-health-insurance-financial-help-for-farmers
किसान

By

Published : May 14, 2020, 5:35 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना वायरस के संकट का सामना कर रहे किसानों के कर्ज माफ करने के साथ उनके लिए स्वास्थ्य बीमा और आर्थिक मदद सुनिश्चित की जाए.

किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने पत्र में यह भी कहा कि देश के किसानों के लिए अब तक किसी पैकेज की घोषणा नहीं करना दुख का विषय है.

उन्होंने कहा, 'कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है. इसके बाद हुई बेमौसम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि ने किसानों की तकलीफ बढ़ा दी.'

सोलंकी ने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए, उनके लिए स्वास्थ्य बीमा, 10 हजार रुपए प्रति माह की वित्तीय मदद, उपज की एफसीआई द्वारा खरीद और किसानों के लिए डीजल की खरीद पर प्रति लीटर 20 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की जाए.

पढे़ं :हमें खुद को बदलकर डालनी होगी कोरोना के साथ जीने की आदत

किसान कांग्रेस के मुताबिक उसने वित्त मंत्री को लिखे पत्र की एक प्रति कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी भेजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details