सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में बड़ा हादसा हुआ है. अमरपाटन तहसील के किरहाई गांव में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही हुई मौत हो गई. वहीं 20 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
तेज रफ्तार बस पलटी, चार की मौत 20 से ज्यादा लोग घायल - bus accident in satna
मध्य प्रदेश के सतना जिले की अमरपाटन तहसील के किरहाई गांव में तेज रफ्तार के चलते एक बस पलट गई. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 21 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
सड़क हादसा.
हादसे में कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की भी आशंका जताई गई है. बताया जा रहा है कि यात्री बस रामनगर से अमरपाटन जा रही थी. तेज रफ्तार होने की वजह से ड्राइवर बस कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई.
हादसे की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. कुछ लोगों के बस के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें निकालने के लिए क्रेन बुलाया गया है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:25 AM IST