दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किरेन रिजिजू ने 'फिट इंडिया प्लॉग रन' को दिखाई हरी झंडी - फिट इंडिया प्लॉग रन

देश आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. भारत सरकार स्वच्छ भारत और फिट इंडिया मूवमेंट का काफी तवज्जो दे रहा है.

किरेन रिजिजू

By

Published : Oct 2, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:53 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिट इंडिया 'प्लॉग रन' को हरी झंडी दिखाई. रिजिजू ने इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया और अन्य के साथ जॉगिंग की.

फिट इंडिया 'प्लॉग रन' में भाग लेने पहुंचे किरेन रिजिजू.

वहीं, फिट इंडिया मूवमेंट की बागडोर संभालने वाले रिजिजू देश को फिट रखने की दिशा में तरह-तरह के कार्य करते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वच्छ भारत और फिट इंडिया को लेकर काफी सजग हैं.

फिट इंडिया 'प्लॉग रन' में भाग लेने पहुंचे किरेन रिजिजू.

पढ़ें:ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता हर कोई चाहता है, लेकिन स्वच्छता में रोल कैसे अदा करे इस पर पीएम मोदी ने काम किया है. उनके पास काफी अनुभव है. एक मुख्यमंत्री के तौर पर भी उनका अनुभव ज्यादा है.

इसी कड़ी में देर रात रिजिजू ने एक ट्वीट कर देश के हर वर्ग के लोगों से फिट इंडिया 'प्लॉग रन' में भाग लेने के लिए आग्रह किया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details