दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड: 6 महीने से कुएं में फंसा था कोबरा, ऐसे किया गया रेस्क्यू - king cobra rescued from well in jharkhand

धनबाद में इन दिनों सांपों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जिले के कई इलाकों से सांप निकलने की सूचना मिल रही है. सांप के काटने के कारण प्रतिदिन पीएमसीएच में लोग पहुंच रहे हैं. फिर भी लोग अपनी जान हथेली पर लेकर सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं. जानें पूरा मामला...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Aug 25, 2019, 12:04 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:19 AM IST

धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर के कालाडीह गांव में एक कोबरा लगभग 6 महीनों से कुएं में फंसा हुआ था. इसकी जानकारी लोगों ने स्थानीय गोविंदपुर के एक युवा अजय गुप्ता को दी. दरअसल, अजय गुप्ता सांपों का रेस्क्यू करते हैं.

अजय गुप्ता को जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और कुएं में खटिये के सहारे नीचे जाकर सांप को बचाया.

आपको बता दें, कोबरा के रेस्क्यू में लगभग चार घंटे लगे. काफी मशक्कत के बाद सांप को कुएं से बाहर निकाला गया. सांप को देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

6 महीने से कुएं में फंसा था कोबरा, ऐसे किया गया रेस्क्यू

बता दें, सांप बहुत लंबा और मोटा था. सांप को पकड़ने के लिए आए अजय गुप्ता ने बताया कि गोविंदपुर ग्रामीण इलाका है और ग्रामीण इलाकों में लगभग हर दिन 2 से 4 जगहों से उन्हें फोन आता है. वह फोन आने पर वहां जाकर सांपों का रेस्क्यू करते हैं. इसके बाद सांपों को जंगलों में छोड़ देते हैं.

ये भी देखें- पत्रकार की बेटी पर एसिड अटैक के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

उन्होंने बताया कि घर, ऑफिस और कुएं में कहीं पर भी सांप हो तो लोग उन्हें फोन कर सकते हैं. इसके लिए वह किसी तरह का मेहनताना भी नहीं लेते हैं.

अजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार ही सुबह उन्हें एक दूसरी जगह से कॉल आया था, जहां एक घर में कोबरा घुस गया था. उन्होंने उस सांप का भी रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details