दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे बंगाल हिंसा में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिजन - भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवार

आज पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है. इसमें शामिल होने के लिये बंगाल में मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजन भी पहुंच चुके हैं. पार्टी ने इन्हें विशेष न्योता भेजा था.

मोदी के शपथ ग्रहण में भाग लेने पहुंचे बंगाल हिंसा में मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिजन (सौ. एएनआई)

By

Published : May 30, 2019, 11:44 AM IST

नई दिल्ली: भाजपा की प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं. इस मौके पर लगभग पांच से छह हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. समारोह में शामिल होने के लिये बंगाल में मारे गए 54 पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजन भी पहुंच चुके हैं.

ट्वीट सौ. (एएनआई ट्विटर)

बता दें, शाम सात बजे के बाद महमानों के लिए हल्के रात्रिभोज का भी इंतजाम किया गया है. वहीं डिनर में वेज और नॉनवेज दोनों की ही व्यवस्था की गई है. गुरुवार रात के भोज के लिए राष्ट्रपति भवन में 48 घंटे पहले से ही तैयारियां शुरू की जा चुकी थीं.

आपको बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

अहम बात ये है कि पीएम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले हैं. इस दौरान सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

पढ़ें: आज मोदी लेंगे PM पद की शपथ, शामिल होंगे देश-विदेश के मेहमान

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के बाहरी प्रांगण में होगा. मुख्य द्वार और मुख्य भवन के बीच एक भव्य रास्ता बनाया जाएगा, जिसका इस्तेमाल राज्य के प्रमुखों और देशों के शासनाध्यक्षों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details