कोलकाता : पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि भारत की धरती पर गाय मारना और बीफ खाना अपराध है. उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, और हम गाय का दूध पीकर जीवित रहते हैं.
दिलीप घोष ने सोमवार को बर्दवान में कहा कि गाय हमारी माता है, यदि कोई मेरी मां के साथ खराब व्यवहार करेगा, तो उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा, जैसा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत की पुण्य भूमि पर गाय को मारना और बीफ खाना अपराध है.