बेंगलुरु : कर्नाटक के शांति नगर डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल में उस समय बवाल मच गया, जब डॉक्टरों की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई. बता दें, यह मरीज किडनी में पथरी से पीड़ित था. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नाराज पीड़ितों ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने समय पर मरीज को उचित इलाज मुहैया नहीं कराया.
नर्स नहीं लगा पाई ऑक्सीजन पाइप
बता दें, पथरी में किडनी से पीड़ित नागराज सात नवंबर को डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था. सोमवार सुबह जब नागराज को सांस लेने में कुछ दिक्कत महसूस हुई, तो परिजनों ने स्टॉफ नर्स से ऑक्सीजन लगाने को कहा. स्टॉफ नर्स ऑक्सीजन पाइप लगाने की कोशिश करती रही, लेकिन ऑक्सीजन पाइप नहीं लगा पाई.