हैदराबाद : शहर के एक व्यक्ति के लिए किडनी का बंदोबस्त करने का वादा करके उससे कथित रूप से 34 लाख रुपये ठगने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
शहर पुलिस ने 25 वर्षीय एमबीए छात्र की गिरफ्तारी के साथ किडनी की अवैध तरीके से बिक्री में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी युवक किडनी दाताओं और उन्हें लेने वालों के बीच बिचौलिये का काम करता था.
हैदराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित ने पिछले साल आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया था कि उसने श्रीलंका या तुर्की में अपने स्रोतों के जरिये किडनी का बंदोबस्त करने का वादा करके 34 लाख रुपये ले लिये थे और उसके परिवार के सदस्यों के पासपोर्ट की प्रतियां भी ले लीं.
हालांकि पुलिस के अनुसार रकम लेने के बाद आरोपी किडनी दाता का इंतजाम नहीं कर सका और गायब हो गया. उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.