दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

तेलगांना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक किडनी दाताओं और उन्हें लेने वालों के बीच बिचौलिये का काम करता था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Kidney rocket A1 accused got arrested!!
अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह का भंडाफोड़,

By

Published : Jul 18, 2020, 10:52 PM IST

हैदराबाद : शहर के एक व्यक्ति के लिए किडनी का बंदोबस्त करने का वादा करके उससे कथित रूप से 34 लाख रुपये ठगने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय किडनी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

शहर पुलिस ने 25 वर्षीय एमबीए छात्र की गिरफ्तारी के साथ किडनी की अवैध तरीके से बिक्री में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी युवक किडनी दाताओं और उन्हें लेने वालों के बीच बिचौलिये का काम करता था.

हैदराबाद पुलिस की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित ने पिछले साल आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया था कि उसने श्रीलंका या तुर्की में अपने स्रोतों के जरिये किडनी का बंदोबस्त करने का वादा करके 34 लाख रुपये ले लिये थे और उसके परिवार के सदस्यों के पासपोर्ट की प्रतियां भी ले लीं.

हालांकि पुलिस के अनुसार रकम लेने के बाद आरोपी किडनी दाता का इंतजाम नहीं कर सका और गायब हो गया. उसके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान शुक्रवार को शहर से आरोपी को दबोच लिया गया और उससे सघन पूछताछ की गई.

यह भी पढ़े-इन 337 एप्स से रहें सावधान, चुरा सकती हैं आपका डेटा

उसके पास से शिकायती और अन्य लोगों से तुर्की तथा श्रीलंका की यात्रा कराने के लिए ली गयीं पासपोर्ट की प्रतियां जब्त की गईं.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने कुछ साल पहले अपनी माली हालत को सुधारने के लिए श्रीलंका में एक किडनी दान की थी और वहां कुछ डॉक्टरों के संपर्क में आया.

इसके बाद वह एजेंट की तरह काम करने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details