दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी : कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण, मांगी दो करोड़ की फिरौती - जबलपुर में 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण,

जबलपुर में ट्रांसपोर्ट व्यापारी के 13 वर्षीय बेटे का अपहरण करने का मामला सामने आया है. किडनैप करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है.

Jabalpur
13 वर्षीय बच्चे का अपहरण,

By

Published : Oct 16, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 1:26 PM IST

जबलपुर :मध्य प्रदेश के जबलपुर मेंधनवंतरी नगर में किराने का सामान लेने घर से निकले एक नाबालिग का अपहरण हो गया है. यह घटना गुरुवार शाम की है, जब एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी का 13 वर्षीय बेटा शाम करीब छह बजे पास दुकान में किराना सामान लेने निकला था. इस दौरान दुकान के पास ही उसका अपहरण हो गया. नाबालिग को किडनैप करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से दो करोड़ की फिरौती की मांग की है. साथ ही परिजनों को पुलिस से मदद लेने पर बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस और परिजन सभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में कारोबारी के नाबालिग बेटे का अपहरण

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम नाबालिग सामान लेने गया. करीब आधे घंटे बाद बच्चे की मां के मोबाइल पर कॉल आया और कॉल करने वाले शख्स ने उनके बच्चे का अपहरण करने की बात कही. उसके बाद दूसरा कॉल बच्चे के पिता को किया गया. किडैनपर्स ने बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए उनसे दो करोड़ रूपये की मांग की. साथ ही उन्हें धमकी दी कि अगर किसी को कुछ पता चला तो बच्चे का सुरक्षित लौट पाना मुश्किल होगा.

लाखों के लेन-देन को लेकर विवाद
इन कॉल के बाद कुछ देर तक किडैनप हुए बच्चे के परिजन दहशत में थे. उधर घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे की पतासाजी करने के कोशिशें शुरू कर दी हैं. जानकारी के मुताबिक अपह्रत बच्चे के पिता का पूर्व में ट्रांसपोर्ट का कारोबार था और कुछ समय से वह माइनिंग ब्लास्टिंग का काम कर रहे थे. वहीं करीबियों का कहना है कि ट्रांसपोर्ट कारोबार के दौरान उनका किसी से लाखों के लेन-देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था.

पढ़ें: ऐतिहासिक : 'हेपाटेक्टोमी सर्जरी' से सात वर्षीय मासूम को मिली नई जिंदगी

बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस हर एंगल और मोबाइल नंबर के आधार पर जानकारी जुटा रही है और लगातार बच्चे की बरामदगी की कोशिशों में जुटी हुई है. हाल में अभी पुलिस ने पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. वहीं 14 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक बच्चे को कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details