दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा चुनावः टूटी भाषा की मर्यादा, 'चुहिया vs खच्चर' का वार-प्रतिवार - सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाषा की मर्यादा टूट रही है. वार-प्रतिवार का सिलसिला दोनों ओर से जारी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को मरी हुई चुहिया करार दिया है. इस पर कांग्रेस पार्टी ने तीखा हमला किया. जानें, किसने खट्टर के लिए किस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 14, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 3:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. इसके बाद सियासी गलियारों में बवाल मच गया है. खट्टर ने अपने भाषण में सोनिया गांधी को मरी हुई चुहिया बताया है.

उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष निति राउत ने मनोहर लाल खट्टर को 'खच्चर' करार दे दिया.

सीएम खट्टर ने सोनिया गांधी को बताया मरी हुई चुहिया
सीएम खट्टर ने संबोधन के दौरान कहा कि ये लोग सारे देश में घूमने लगे कि कांग्रेस के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए. घूमते-घूमते तीन महीने बीता दिए और तीन महीने बाद भी कौन बना. सोनिया गांधी. फिर वही गांधी परिवार, यानि खोदा पहाड़ निकली चुहिया, वो भी मरी हुई. बस सीएम खट्टर के इसी बयान के बाद बवाल मच गया. कांग्रेस इस बयान पर उग्र हो गई है और तुरंत सीएम से माफी मांगने की मांग की है.

जानें सीएम खट्टर ने सोनिया गांधी को लेकर क्या अभद्र टिप्पणी की

कांग्रेस लगातार कर रही माफी की मांग
आपको बता दें कि मनोहर लाल अपनी पार्टी की एक महिला उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे और उसी मंच से किसी दूसरी महिला पर अभद्र टिप्पणी की गई. इसके बाद से कांग्रेस नेता उनसे लगातार माफी मांगने की बात कर रहे हैं.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान के विरोध में कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो के माध्यम से वह हरियाणा के लोगों का खट्टर के बयान पर ध्यान आकर्शित करने की कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री ने दुष्यंत पर कसा तंज,'गप्पू सीएम बनने के सपने देख रहा है'

दिल्ली में होगा प्रदर्शन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विवादित बयान की आग दिल्ली तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस आज दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी की अगुआई में कांग्रेस आज बीजेपी दफ्तर के बाहर मोर्चा निकालेगी.

Last Updated : Oct 14, 2019, 3:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details