बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले ही राज्य का शीर्ष पद दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि खड़गे के साथ कथित तौर पर अन्याय हुआ है.
गौरतलब है, खड़गे की उपस्थिति में एक जनसभा में कुमारस्वामी का बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस के कुछ विधायक मांग कर रहे हैं कि सिद्धरमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाए. इस मांग से कांग्रेस और जदएस के बीच तीखा वाकयुद्ध चल रहा है.
बता दें, कुमारस्वामी राज्य में कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं.
कुमारस्वामी ने मंगलवार को चिंचोली में एक सभा में कहा, 'मल्लिकार्जुन खड़गे को बहुत पहले ही मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए था.. मैं महसूस करता हूं कि उनके साथ अन्याय किया गया.. मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहूंगा कि खड़गे ने जितना कुछ किया, उन्हें उसकी पहचान नहीं मिली.'
पढ़ें:कांग्रेस दफ्तर में योगी समर्थक, बोला- ठीक से लीजिए इनका नाम
सिद्धरमैया ने उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाने की पार्टी के अंदर उठ रही मांग को समर्थकों का 'स्नेह' बताया था और कहा था कि वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने बयान पर अब भी कायम हैं. बता दें, चिंचोली विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को उपचुनाव है.
कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि उन्हें खड़गे और सिद्धरमैया का समर्थन प्राप्त है.
उनकी सरकार के टिके रहने के संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी एस येद्दियुप्पा की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'भाजपा के नेतागण मेरी सरकार के गिरने के लिए एक के बाद एक समयसीमा तय कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'नवीनतम समयसीमा 23 मई तय की गई है. लेकिन कुछ नहीं होगा. वास्तव में 23 मई के बाद मेरी सरकार और मजबूत होगी क्योंकि उसे मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धरमैया जैसे कांग्रेस नेताओं का समर्थन हासिल है.'