दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राशिद अल्वी का तंज- पद त्याग कर भाजपा में शामिल हो जाएं आरिफ मोहम्मद - केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें अपना पद त्याग कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लेनी चाहिए, शायद वह और तरक्की चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते अल्वी
ईटीवी भारत से बात करते राशिद अल्वी.

By

Published : Dec 31, 2019, 12:13 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध जताने वाले लोगों पर दिए गए विवादास्पद बयान पर कहा है कि उन्हें राज्यपाल का पद त्याग कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लेनी चाहिए.

राशिद अल्वी ने आरिफ मोहम्मद पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उन्हें गवर्नर बना दिया है और अब शायद वह और तरक्की चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस नेता राशिद अल्वी.

अल्वी ने कहा कि इस तरह के बयान एक राज्यपाल को शोभा नहीं देते हैं. अगर उन्हें किसी गड्ढे से बदबू आ रही है तो शायद वह खुद को गड्ढा मानते हों. वह गवर्नर हैं और उन्हें गवर्नर के तरीके से ही काम करना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा यदि वह सरकार की नीतियों को सही बताना चाहते हैं तो बेहतर यही होगा कि वह गवर्नर के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो जाएं और उसके लिए राजनीति करें.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ पुलिस द्वारा किए गए बर्ताव पर राशिद ने कहा, 'यह सब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मर्जी से हुआ था है और मैं यह मांग करता हूं कि वह इस्तीफा दें.'

एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों पर दुख जाहिर करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मनमर्जी कर रही है. उसका, जिसको मन करता है, उसे मारते हैं और गिरफ्तार कर लेती है.

पढ़ें - आरिफ मोहम्मद के समर्थन में बीजेपी, इतिहासकार इरफान पर बोला हमला

बता दें कि केरल के राज्यपाल ने दो दिन पहले कन्नूर में आयोजित इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस में मौलाना आजाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, ' देश में बंटवारा गंदगी बहा ले गया, लेकिन कुछ गड्ढे बच गए हैं, जिसमें पानी बच गया है और अब उससे बदबू आ रही है.'

सम्मेलन में मौजूद इतिहासकार इरफान हबीब ने उनकी इन बातों पर एतराज जताया, जिसके बाद राज्यपाल ने उन पर बदसलूकी का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details