दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी ताकतों से जुड़े दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पंजाब में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

Punjab police arrested terrorists
केजेडएफ आतंकवादी गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 1:40 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर पांच 5 अपराधियों के साथ कथित रूप से काम करने का आरोप है.

इन पांच लोगों में एक अमृतसर जेल में बंद खालिस्तानी संगठन (केजेडएफ) का संचालक भी शामिल है. यह जानकारी पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने दी है.

दिनकर गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद, कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल भी जब्त किया गया है.

पढ़ें -राजधानी से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो सदस्य गिरफ्तार

इससे पहले बीते 30 अगस्त को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के मोगा जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खालिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी पहचान इंद्रजीत सिंह और जसपाल सिंह के रूप में की गई. साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स के साथ इनके संबंध भी बताए जा रहे थे.

Last Updated : Sep 15, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details