दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनिका कपूर का प्लाज्मा लेने से अस्पताल ने किया इंकार - kanika kapoor kgmu

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने मशहूर बालीवुड गायिका कनिका कपूर का प्लाज्मा लेने से इंकार कर दिया है. वह कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विवादों में आईं थीं.

kgmu refuses to take plasma
कनिका कपूर

By

Published : May 12, 2020, 2:57 PM IST

लखनऊ : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विवादों में आईं मशहूर बालीवुड गायिका कनिका कपूर की फैमिली हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उनका प्लाज्मा लेने से इंकार कर दिया है.

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. तूलिका चंद्रा ने मंगलवार को बताया कि 'गायिका कपूर ने जो अपनी 'फैमिली हिस्ट्री' (परिवार की चिकित्सा संबंधी जानकारी) बताई है, उसे देखते हुए अस्पताल ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए फिलहाल उनका प्लाज्मा लेने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फैमिली हिस्ट्री की जानकारी मीडिया को नहीं दी जा सकती, क्योंकि यह नियमों के खिलाफ है.

हालांकि उन्होंने कहा कि भविष्य में शोध के लिए कनिका का प्लाज्मा लेने पर विचार किया जा सकता है .

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद कनिका कपूर ने 27 अप्रैल को कोरोना रोगियों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया था.

पढ़ें-कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट करेंगी कनिका कपूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details