नई दिल्ली :भारतीय सेना और चीनी सेना (पीएलए) के बीच सातवें कोर कमांडर स्तर की बैठक से पहले लद्दाख में भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव किया गया है. सातवें कोर कमांडर स्तर की बैठक अगले सप्ताह आयोजित होने की उम्मीद है. अब तक पीएलए के साथ वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14 कोर के कमांडर रहे लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की कमान सौंप दी गई है. ईटीवी भारत को सूत्र ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन के अलावा भारत के विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव नवीन श्रीवास्तव के साथ इस बार भी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह मौजूद रहेंगे.
आईएमए का कार्यभार संभालने में देरी की उम्मीद
जनरल हरिंदर सिंह को जल्द ही देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के कमांडेंट के रूप में अपना अगला कार्यभार संभालना है. जनरल मेनन 14 कोर के कमांडर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. इसीलिए 21 सितंबर को हुई बैठक में जनरल मेनन को शामिल किया गया था, ताकि वे स्थिति से परिचित हो सकें. आईएमए के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी आज (बुधवार को) सेवानिवृत्त हो गए. सातवें कोर कमांडर स्तर की बैठक के कारण जनरल हरिंदर सिंह के आईएमए का कार्यभार संभालने में देरी की उम्मीद है.