दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता से संपर्क करने का प्रयास किया, कोई जवाब नहीं मिला : राज्यपाल

बंगाल के जूनियर डॉक्टर से आइएनके अस्पताल में मिलने पहुंचे बंगाल के राज्यापाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. जानें क्या कुछ कहा राज्यपाल त्रिपाठी ने....

राज्यपाल ने कहा ममता से की थी संपर्क साधने की कोशिश

By

Published : Jun 15, 2019, 12:04 AM IST

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन किया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.

केशरीनाथ त्रिपाठी का ट्वीट

गौरतलब है कि घायल जूनियर डॉक्टर परीबाह मुखोपाध्याय का इलाज इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेस (आइएनके) में चल रहा है.

त्रिपाठी ने घायल डॉक्टर से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.

मुखोपाध्याय की हालत का जायजा लेने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'मैंने मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की. मैंने उन्हें फोन किया. अब तक उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. अगर वे मुझे फोन करती हैं तो हम मामले पर चर्चा करेंगे.'

पढ़ेंः डॉक्टरों की हड़ताल से AIIMS के मरीज परेशान, बोले- हमारी बात कोई सुनने को तैयार नहीं

आपको बता दें, सोमवार रात एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक मरीज ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद मरीज के रिश्तेदारों ने दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला कर दिया. मुखोपाध्याय उन दो जूनियर डॉक्टरों में से एक हैं.

इस हमले के बाद से राज्य भर के डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए. और यह हड़ताल अब भी जारी है.

त्रिपाठी ने डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से बृहस्पतिवार को मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details