तिरुवनंतपुरम : केरल के पर्यटन मंत्री कडकंपल्ली सुरेंद्रन ने रविवार बताया कि राज्य में इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी (IAV) इस साल जून तक काम करना शुरू कर देगा. बता दें कि यह भारत का दूसरा वायरोलॉजी संस्थान है.
बता दें कि पहला वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है. बता दें कि खतरनाक वायरस से उत्पन्न होने वाली बिमारियों के इलाज करना एक चुनौती भरा कार्य होता है. कौन सी बिमारी में किस प्रकार का वायरस है और इसका इलाज क्या हो सकता है, इन सब विषयों पर वायरोलॉजी संस्थान शोध करता है और इलाज का मार्ग प्रशस्त करता है.
वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी गंभीर खतरे से जूझ रहा है. इस गंभीर खतरे के इलाज के लिए चिकित्सा विज्ञान पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है. चीन के वुहान शहर से कोरोना बीमारी के फैलने की बात की गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक दल को चीन भेजा है. बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है, जो 2003 की सार्स महामारी से भी ज्यादा है.