वायनाड : कर्नाटक के दूरदराज गांवों में केरल के फंसे हुए खेतिहर मजदूरों का जीवन बहुत ही दयनीय हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि मलयाली कोविड-19 फैलाते हैं. केरल के मजदूरों को गाली देते हैं और यह आरोप लगाते हैं कि उन्होंने इस बीमारी को फैलाया है. अगर वे दुकानों पर जाते हैं तो वे स्थानीय लोगों और कर्नाटक पुलिस द्वारा पीटे जाने के कारण खाने-पीने की चीजें खरीदने भी नहीं होते हैं. मेडिकल शॉप्स उन्हें दवाइयां देने से मना करती हैं. यहां तक कि पीने का पानी भी दुर्लभ हो गया है.
ईटीवी भारत रिपोर्टर से बातचीत में इन मजदूरों ने सरकार से हस्तक्षेप करने और उन्हें केरल भेजने में मदद करने की मांग की. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के मजदूरों ने कहा, 'हम केरल में अलगाव में रहने के लिए तैयार हैं, लेकिन अपनी इस उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति में दुर्व्यवहार नहीं सह सकते.'
पॉलोस पैर में चोट से पीड़ित हैं और ठीक से चल भी नहीं पाते. उन्हें दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा, 'हम यहां अदरक की खेती में मदद करने आए थे. तालाबंदी के कारण हम यहां फंस गए. हमें स्थानीय ग्रामीणों और यहां तक कि पुलिस द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. वे हमारे प्रति घृणा के साथ यह सोचकर व्यवहार करते हैं कि हम कोरोना वायरस फैला रहे हैं.'