दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के किसान संगठन ने दिल्ली भेजे 16 टन अनानास

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए केरल के एक किसान संगठन ने उनके लिए 16 टन अनानास भेजे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मुफ्त वितरण के लिए अनानास एक ट्रक से भेजे गए हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

kisan agitation at delhi
kisan agitation at delhi

By

Published : Dec 28, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 8:54 PM IST

कोच्चि : नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए केरल के एक किसान संगठन ने उनके लिए 16 टन अनानास भेजे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मुफ्त वितरण के लिए अनानास एक ट्रक से भेजे गए हैं.

16 टन अनानास दिल्ली भेजे गए.

फल की इस खेप की कीमत और परिवहन का खर्चा पाइनएप्पल फार्मर्स एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा. संगठन के नेता जेम्स थोट्टूमेरील ने रविवार को यह जानकारी दी. कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने 'पाइनएप्पल सिटी' के नाम से मशहूर वाजाकुलम से बृहस्पतिवार की रात इस खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

किसानों में होगा वितरण

थोट्टूमेरील ने बताया कि इस खेप के सोमवार देर शाम तक दिल्ली पहुंच जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा के हरभजन सिंह के साथ केरल के सांसद- डीन कुरियाकोस और के के रागेश फल के वितरण के लिए किसान नेताओं के साथ समन्वय करेंगे.

मंत्री ने लगाए आरोप

कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि देश में खुदरा कारोबार पहले से ही कॉर्पोरेट के नियंत्रण में है और अगर इसी तरह का कुछ कृषि क्षेत्र में भी होता है, तो केरल जैसे उपभोक्ता राज्यों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : Dec 28, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details