कोच्चि : नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए केरल के एक किसान संगठन ने उनके लिए 16 टन अनानास भेजे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मुफ्त वितरण के लिए अनानास एक ट्रक से भेजे गए हैं.
फल की इस खेप की कीमत और परिवहन का खर्चा पाइनएप्पल फार्मर्स एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा. संगठन के नेता जेम्स थोट्टूमेरील ने रविवार को यह जानकारी दी. कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार ने 'पाइनएप्पल सिटी' के नाम से मशहूर वाजाकुलम से बृहस्पतिवार की रात इस खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
किसानों में होगा वितरण