दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साक्षरता दर में केरल अव्वल, जानिए अपने राज्य की स्थिति

भारत में साक्षरता के मामले में केरल सबसे आगे है. वहीं, आंध्र प्रदेश साक्षरता के मामले में सबसे नीचे. आंध्र प्रदेश में साक्षरता दर 66.4 फीसदी रही. इसके बाद राजस्थान, बिहार, तेलंगाना और यूपी का स्थान आता है.

kerala
केरल अव्वल

By

Published : Sep 7, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली :राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में साक्षरता के मामले में केरल एक बार फिर पहले पायदान पर है, जबकि आंध्र प्रदेश सबसे निचले स्थान पर है. सर्वेक्षण के अनुसार, केरल में साक्षरता दर 96.2 प्रतिशत जबकि आंध्र प्रदेश 66.4 प्रतिशत है.

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 75वें दौर के तहत जुलाई 2017 से जून 2018 के बीच 'परिवारिक सामाजिक उपभोग: भारत में शिक्षा' पर आधारित इस रिपोर्ट में सात साल या उससे अधिक आयु के लोगों के बीच साक्षरता दर की राज्यवार जानकारी दी गई है.

सर्वेक्षण के अनुसार केरल के बाद दिल्ली 88.7 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ दूसरे स्थान पर है. उत्तराखंड 87.6 प्रतिशत के साथ तीसरे, हिमाचल प्रदेश 86.6 फीसदी के साथ चौथे और असम 85.9 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर है.

राज्यों का साक्षरता दर
दूसरी ओर राजस्थान 69.7 प्रतिशत साक्षरता दर के साथ सबसे पिछड़े राज्यों में दूसरे स्थान पर है. इसके ऊपर बिहार 70.9, तेलंगाना 72.8 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 73 प्रतिशत और मध्य प्रदेश 73.7 प्रतिशत है.

देश की साक्षरता दर 77.7 प्रतिशत
सर्वेक्षण के अनुसार देश की साक्षरता दर 77.7 प्रतिशत है. देश के ग्रामीण इलाकों की साक्षरता दर जहां 73.5 प्रतिशत है, वहीं शहरी इलाकों में यह दर 87.7 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर पुरुषों की साक्षरता दर 84.7 प्रतिशत जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 70.3 प्रतिशत है.

पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता दर
सर्वेक्षण में कहा गया है कि, सभी राज्यों में पुरुषों की साक्षरता दर महिलाओं से अधिक है. केरल में पुरुषों की साक्षरता दर 97.4 प्रतिशत, जबकि महिलाओं की साक्षरता दर 95.2 प्रतिशत है.

साक्षरता दर में अच्छा खासा अंतर
इसी प्रकार, दिल्ली में पुरुषों की साक्षरता दर 93.7 प्रतिशत, जबकि महिलाओं की यह दर 82.4 प्रतिशत है. साक्षरता दर के मामले में पिछड़े राज्यों में भी पुरुषों और महिलाओं की साक्षरता दर में अच्छा-खासा अंतर है.

आंध्र प्रदेश, राजस्थान की साक्षरता दर
आंध्र प्रदेश में पुरुषों की साक्षरता दर 73.4 प्रतिशत है, जबकि महिलाओं (सात साल या उससे अधिक आयु) की साक्षरता दर 59.5 प्रतिशत है. राजस्थान में पुरुषों की साक्षरता दर जहां 80. 8 प्रतिशत है, वहीं महिलाओं की साक्षरता दर 57.6 प्रतिशत है.

शहरी परिवारों के लिए गए सैंपल
बिहार में भी पुरुषों की साक्षरता दर महिलाओं से अधिक है. बिहार में जहां 79.7 प्रतिशत पुरुष साक्षर हैं, वहीं 60 प्रतिशत महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं. सर्वे के दौरान देशभर से 8,097 गांवों से 64,519 ग्रामीण परिवारों और 6,188 ब्लॉक से 49,238 शहरी परिवारों के सैंपल लिये गए थे.

पढ़ें:केंद्र ने कोर्ट को बताया- नहीं की गई कीटाणुनाशक फॉगिंग की सिफारिश

रिपोर्ट का आंकड़ा
सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, चार प्रतिशत ग्रामीण परिवारों और 23 प्रतिशत शहरी परिवारों के पास कंप्यूटर है. रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में 15 से 29 साल तक की उम्र के लगभग 24 प्रतिशत जबकि शहरी इलाकों में 56 प्रतिशत लोग कंप्यूटर चला सकते हैं.

पढ़ें:भारत को कुपोषण मुक्त बनाने की शपथ लें: शाह

गांव और शहर में इंटरनेट का इस्तेमाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि, सर्वे से 30 दिन पहले 15 से 29 साल के बीच के लगभग 35 प्रतिशत लोग इंटरनेट चला रहे थे. ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की दर 25 प्रतिशत, जबकि शहरी इलाकों में 58 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details