तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार जल्द ही राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता के मद्देनजर हजारों शौचालय बनाने की योजना शुरू करने जा रही है. राज्य सरकार महिला और पुरुष के लिए अलग अलग तकरीबन 12000 जोड़ी शौचालय का निर्माण कराएगी.
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.
सीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक शौचालयों की कमी से आम लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पेट्रोल पंपों पर बने शौचालय अपने ग्राहकों को ही सेवा उपलब्ध कराने लिए ही प्रतिबध रहती हैं. इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान मेें रखकर 12,000 शौचालय का निर्माण कराने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है.