दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : छात्रों ने चरडुकुथी कोलकली नृत्य कर बढ़ाया विश्व रिकॉर्ड की ओर कदम - haradukuthi Kolkkali

विश्व रिकॉर्ड में जगह बनाने के लिये प्रतिभागी तरह-तरह के डांस और अलग-एलग चीजें करते हैं. ऐसे ही केरल के छात्रों ने डांस के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने की एक कोशिश की है. छात्रों ने चरडुकुथी कोलकली नामक एक प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Kerala Students Paced To World Records Striking With Charadukuthi Kolkkali
छात्रों का विशेष प्रकार का डांस

By

Published : Dec 31, 2019, 12:13 AM IST

कन्नूर : केरल के कन्नूर में स्थित एक स्कूल के छात्रों ने डांस के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने की एक कोशिश की है. छात्रों ने चरडुकुथी कोलकली नामक एक प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

इस कार्यक्रम का आयोजन एसपीसी और एनएसएस के अंतर्गत किया गया, जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने दुर्लभ पारंपरिक कला का मंचन किया.

आपको बता दें कि 2015 के चरडुकुथी कोलकली में 100 कलाकारों के पुराने रिकॉर्ड को फिर से दोहराया गया, जिसमें 212 छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया था. साथ ही युवाओं ने समाज में ड्रग्स और उसकी बुराई के खिलाफ प्रचार करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए.

चरडुकुथी कोलकली नृत्य करते हजारों छात्र

पढ़ें :प्रियंका गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई : सीआरपीएफ

यूआरएफ जूरी गिनीज सुनील जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन के लिए विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की और कन्नन प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details