तिरुवनंतपुरम : केरल के सबरीमाला में स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का काम पूरा हो गया है. मंदिर को 16 अक्टूबर की शाम को मासिक पांच दिवसीय पूजा के लिए खोला जाएगा.
केरल पुलिस द्वारा शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, केरल सशस्त्र पुलिस (केएपी) की पांचवीं बटालियन के कमांडेंट के. राधाकृष्णन को सुरक्षा की देखरेख के लिए विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. पत्तनमथिट्टा जिला पुलिस प्रमुख और केएपी तीसरी बटालियन के कमांडेंट विशेष अधिकारी की सहायता करेंगे.