तिरुवनंतपुरम: केरल के इडुक्की जिले में 23 अक्टूबर को एक दुष्कर्म पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. पीड़िता की तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार युवती के साथ 21 अक्टूबर को दुष्कर्म की घटना हुई थी. आरोपी को स्थानीय लोगों और पीड़िता के घर वालों की मदद से पकड़ लिया गया था.
मामले में पीड़िता के परिवार ने कट्टापन्ना (Kattapanna) थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हादसे के बाद पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. गंभीर अवस्था में पीड़िता को कोट्टयम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर उसे तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया था, जहां आज पीड़िता की मौत हो गई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.