दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिकायतें ऑनलाइन स्वीकार करेगी केरल पुलिस

केरल में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य पुलिस ने एक अहम फैसला लिया है. दरअसल पुलिस स्टेशनों में न जाना पड़े, इसके लिए पुलिस ने शिकायतों को ऑनलाइन स्वीकार करने का फैसला लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

kerala-police-to-accept-complaints-online-amid-surging-cases-of-covid
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिकायतों को ऑनलाइन स्वीकार करेगी केरल पुलिस

By

Published : Jun 7, 2020, 1:09 PM IST

तिरुवनंतपुरम : हाल के दिनों में केरल में दो पुलिस कॉन्सटेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 24 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन होना पड़ा था. वहीं 24 मई को एक रिमांड कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल अधिकारियों को होम क्वारंटाइन होना पड़ा. इन्हीं सब बातों और एक बार फिर राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए केरल पुलिस एक बेहतर विकल्प लेकर आई है.

दरअसल, राज्य पुलिस ने लोगों की शिकायतें ऑनलाइन लेने का फैसला किया है. कोरोना के इस दौर में पुलिस स्टेशनों पर जाने से बचने के लिए केरल पुलिस ने यह फैसला किया है.

इस संबंध में केरल पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) लोकनाथ बेहरा ने एक निर्देश भी जारी किया है. इसके मुताबिक, पुलिस स्टेशनों के लिए ऑनलाइन शिकायतें लेना अहम है क्योंकि राज्य में कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.

बेहरा ने कहा, ऑनलाइन मिल रही शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. पुलिस को सलाह दी गई है कि वह डिजिटल माध्यम से शिकायतकर्ताओं को जवाब दें.

यह भी पढ़ें :केरल में आठ जून से खुलेंगे शॉपिंग मॉल, प्रबंधकों ने कसी कमर

हाल ही में केरल में पुलिसकर्मियों के भी क्वारंटाइन होने की खबरें सामने आईं थी. केरल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. बढ़ते संक्रमण के मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार मरीजों को क्वारंटाइन करने के इंतजाम कर रही है.

इसी कड़ी में कोच्चि के अंगमाली में एड्लक्स कन्वेंशन सेंटर को कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदल दिया गया है. यह केंद्र अगले सप्ताह से काम करना शुरू करेगा. शनिवार को राज्य मंत्री वीएस सुनील कुमार ने केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details