तिरुवनंतपुरम : हाल के दिनों में केरल में दो पुलिस कॉन्सटेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 24 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन होना पड़ा था. वहीं 24 मई को एक रिमांड कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल अधिकारियों को होम क्वारंटाइन होना पड़ा. इन्हीं सब बातों और एक बार फिर राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए केरल पुलिस एक बेहतर विकल्प लेकर आई है.
दरअसल, राज्य पुलिस ने लोगों की शिकायतें ऑनलाइन लेने का फैसला किया है. कोरोना के इस दौर में पुलिस स्टेशनों पर जाने से बचने के लिए केरल पुलिस ने यह फैसला किया है.
इस संबंध में केरल पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) लोकनाथ बेहरा ने एक निर्देश भी जारी किया है. इसके मुताबिक, पुलिस स्टेशनों के लिए ऑनलाइन शिकायतें लेना अहम है क्योंकि राज्य में कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं.