दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM: देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - bengaluru violence

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Aug 14, 2020, 7:14 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.राजीव त्यागी की मौत के बाद जावड़ेकर को पत्र, 'टीवी डिबेट' पर रोक की मांग

कांग्रेस नेता राजीव त्यागी की मौत के बाद एक नई बहस छिड़ती दिख रही है. दरअसल, राजीव त्यागी को अंतिम बार जिस डॉक्टर ने जांचा, उसके बयान के मुताबिक उनकी मौत का कारण हर्ट अटैक है. अटैक से पहले त्यागी एक टीवी डिबेट में शामिल हुए थे. इसमें भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा व कुछ अन्य लोग भी शामिल थे. अब इस मामले में कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है. सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने इस मामले को हत्या करार दिया है.

2. राजस्थान : गहलोत सरकार पर भाजपा आक्रामक, कल लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले ही दिन भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. इसका निर्णय बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इसकी जानकारी दी. इसके अलावा वसुंधरा राजे को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी थमती दिख रही हैं. उन्होंने बीजेपी की विधायक दल की बैठक में कहा कि भाजपा एकजुट है, लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. बहरहाल सभी की नजरें कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर रहेंगी.

3. यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, परीक्षा कराने के लिए पर्याप्त समय

यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कोविड प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त समय है.

4. पीओके में चीन का विरोध, अवैध बांधों के निर्माण पर फूटा गुस्सा

पाक अधिकृत कश्मीर के निवासियों का चीन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. इस गुस्से की वजह है, नीलम-झेलम नदी पर चीनी फर्मों द्वारा किए जा रहे मेगा-डैम का निर्माण, जिसके खिलाफ मुजफ्फराबाद शहर में मशाल रैली निकाली गई थी.

5. मोदी बने सबसे लंबे समय तक राज करने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री

पीएम मोदी अब 2271 दिनों के साथ देश के सबसे लंबे समय तक गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने जब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा से बात की.

6. बेंगलुरू हिंसा में एसडीपीआई की भूमिका संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच

डीजे हल्ली और केजी हल्ली के अधिकार क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में दो पुलिस स्टेशनों में कुल नौ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

7. कोझिकोड विमान हादसा: पांच सदस्यीय जांच समिति पांच महीने में देगी रिपोर्ट

पिछले सप्ताह हुए कोझिकोड हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो पांच महीने में अपनी रिपोर्ट देगी.

8. शोपियां गोलीकांड से जुड़े सभी सबूतों की हो रही जांच: IGP कश्मीर

कथित शोपियां फर्जी मुठभेड़ के संबंध में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा है कि शोपियां गोलीकांड से जुड़े सभी सबूतों की जांच की जा रही है. इस बीच, शोपियां के एक डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम को कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए राजौरी भेजा गया है.

9. बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में लगेगी BSP सुप्रीमो मायावती की प्रतिमा

राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर अपनी मूर्ति लगवा रही हैं. लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर स्थित बहुजन समाज सेवा केंद्र में मायावती की प्रतिमा लगाने का काम चल रहा है.

10. रक्षा मंत्री ने HAL-IISC में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया

बेंगलुरु से 225 किलोमीटर दूर चित्रदुर्ग जिले (कर्नाटक) में आईआईएससी के चैलकेरे परिसर में स्थापित एचएएल-आईआईएससी कौशल विकास केंद्र (एसडीसी) का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details