दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल के विपक्ष ने की सीएम पिनाराई से CAB के खिलाफ आंदोलन करने की मांग - आंदोलन करने की मांग

केरल के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजइन से नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का अनुरोध किया है.

रमेश चेन्निथला
रमेश चेन्निथला

By

Published : Dec 13, 2019, 8:11 PM IST

तिरुवनन्तपुरम : केरल के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजइन से अनुरोध किया है कि वह नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन करें.

चेन्निथला ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ एक संयुक्त आंदोलन करने का अनुरोध किया है, जिस पर सीएम ने सहमति व्यक्त की है.

मीडिया से बात करते रमेश चेन्निथला

नेता विपक्ष ने कहा इस कानून से जनता प्रभावित होगी, यह संविधान के विरूद्ध है और समाज को विभाजित करने वाला है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा और विपक्ष के सभी नेता और मंत्री 16 दिसंबर को शहीद स्तंभ पर एक साथ बैठकर हमारी आवाज उठाएंगे.

पढ़ें - विशेष लेख : मानवाधिकारों का भारत सहित दुनियाभर के देशों में हो रहा हनन

इससे पहले गुरुवार को सीएम पिनराई विजइन ने केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि असंवैधानिक विधेयक के लिए केरल में कोई जगह नहीं होगी और राज्य इसे लागू नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इस विधेयक को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details