तिरुवनंतपुरम : देशभर में कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच केरल के कासरगोड से कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अपनी याचिक में उन्होंने शीर्ष न्यायालय से अपील की है कि कर्नाटक सरकार को कर्नाटक-केरल सीमा खोलने के लिए निर्देश दिए जाएं, जिसमें एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों की आवाजाही और केरल के लिए आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की अनुमति दी जा सके.
सांसद ने कर्नाटक सरकार को एक एफआईआर दर्ज करने और एससी की निगरानी में एक एसआईटी का गठन करने के लिए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ पूछताछ करने के लिए दिशा-निर्देश मांगे हैं.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक-केरल बॉर्डर बंद होने के कारण एक महिला की मौत हो गई, जिसे तत्काल चिकित्सा के लिए कर्नाटक में प्रवेश से वंचित कर दिया गया था.