दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : मंत्री के. टी. जलील एनआईए के समक्ष हुए पेश, इस्तीफे की उठी मांग

केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील राष्ट्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए. जलील पर राजनयिक माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात से कुरान की प्रतियां प्राप्त करने में एफसीआरए के उल्लंघन के आरोप हैं.

Jaleel
जलील

By

Published : Sep 17, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 3:08 PM IST

कोच्चि :केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के. टी. जलील सोने की तस्करी के मामले की जांच कर रहे एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के दल के समक्ष पेश हुए.

एनआईए के समक्ष मंत्री जलील

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जलील के खिलाफ विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के एक मामले की जांच कर रहा है. जलील पर राजनयिक माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात से कुरान की प्रतियां प्राप्त करने में एफसीआरए के उल्लंघन के आरोप हैं.

एनआईए या मंत्री के कार्यालय से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. जलील पिछले सप्ताह यहां ईडी के समक्ष भी पेश हुए थे और उनक बयान दर्ज किया गया था.

इस्तीफे की उठी मांग

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोच्चि एनआईए कार्यालय की तक एक मंत्री के. टी. जलील के खिलाफ विरोध करते हुए एक मार्च निकाला और उनसे इस्तीफे की मांग की. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

विरोध प्रदर्शन

कोट्टायम, एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम में भी कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के. टी. जलील के इस्तीफे की मांग की.

पढ़ें :-कैग का खुलासा, केरल में सड़कों के निर्माण में हुआ घोटाला

मंत्री ने इससे पहले यह स्वीकार किया था कि पवित्र कुरान की खेप उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित संयुक्त अरब अमीरात के दूतावास से प्राप्त की, जिसके बारे में सीमा शुल्क विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि 'प्राथमिक तौर पर यह एफसीआरए' के उल्लंघन का मामला है.

ईडी द्वारा मंत्री से पूछताछ की खबरें आने के बाद उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि सच की जीत होगी. सिर्फ सच. चाहे भले ही पूरी दुनिया इसका विरोध करे, इसके अलावा कुछ नहीं होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details