कोल्लम : अक्सर दुर्घटनाएं मनुष्य का जीवन बदल देती हैं, लेकिन मनुष्य अपने दृढ़ निश्चय और लक्ष्य की प्राप्ति करने की चाहत से दुर्घटनाओं को अवसर में बदल सकता है. ऐसा ही मामला केरल के कोल्लयम जिले में आया है.
यहां के रहने वाले सनोज नदयाल सड़क हादसे में अपना दाहिना हाथ गवां चुके हैं. इसके बाद भी वह हार मानने को तैयार नहीं हैं. वह अपनी प्रतिभा के दम पर कमाल कर रहे हैं.
केरल के इस युवक ने हादसे का अवसर में बदला सनोज ने द मास्क नामक डॉक्यूमेंट्री के बनाई है. यह डॉक्यूमेंट्री कोरोना संकट के दौरान उपयोग किए जाने वाले मॉस्क पर है. उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में बताया है कि मास्क न पहने पर समाज को कितना नुकसान पहुंच सकता है.
सनोज की इस डॉक्यूमेंट्री में प्रख्यात फिल्म निर्देशक एमए निषाद ने कैमियो का रोल निभाया है.
सनोज ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत अनुभव था, जिसने उन्हें इस प्रकार की डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए प्रेरित किया. 'द मास्क' पूरी तरह से मोबाइल कैमरे पर शूट की गई है.
उनकी यह डॉक्यूमेंट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सनोज इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी फिल्म लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही है.
इन दिनों सनोज कविताओं को लिखने में व्यस्त हैं. सनोज की लघु फिल्म को इंटरनेट पर मिली प्रतिक्रिया से उनका परिवार खुश है. सनोज के हर प्रयास को उनकी मां सरला, पत्नी विजई और बेटा युवान का समर्थन होता है.