त्रिवेंद्रम: सोशल मीडिया पर इन दिनों केरल का एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है, जिसे देख आपको अपना बचपन याद आ जाएगा. ये कुछ ऐसे बच्चों की दास्तां हैं, जिनके पास फुटबॉल और जर्सी खरीदने के पैसे नहीं थे तो उन्होंने एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने आपस में पैसे जुटाने की बात की. इसका वीडियो चैरिटी कार्यकर्ता सुशांत निलांबर ने जारी किया. उसके बाद से उन बच्चों की मदद के लिए कई हाथ सामने आ चुके हैं.
यही नहीं, वीडियो में बच्चों के पास माइक न होने पर उन्होंने बांस के डडे से माइक बनाया. इस दौरान बच्चों ने अपने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की सराहना भी की है
बैठक गांव के खेल के मैदान में की गई जहां पर बच्चे नारियल के गिरी हुई शाखा और पत्थर पर बैठे थे. इसमें कुछ बच्चे केरल ब्लास्ट फुटबॉल की जर्सी कुछ अन्य बच्चे फुटबाल क्लब की जर्सी में नजर आ रहे थे.
बैठक की शुरुआत अध्यक्ष के भाषण के बाद शुरू की गई. और अंत में यह निर्णय लिया गया कि हम फुटबॉल के लिए घर से चॉकलेट के लिए मिलने वाले पैसे को बचाएंगे और अगले सप्ताह ऑनलाइन फुटबॉल खरीदेंगे.