तिरुवनंतपुरम : संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना महामारी से निबटने में प्रभावी कदम उठाने के लिए केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा को सम्मानित किया है. एक लाइव वीडियो इवेंट के दौरान मुख्य वक्ताओं में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, जनरल एसेंबली के अध्यक्ष तिजानी मुहम्मद बंदे और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस ए. गेब्रेयेसस आदि लोग शामिल हुए. इनमें भारत से एकमात्र केरल की स्वास्थ्य मंत्री शामिल थीं.
गौरतलब है कि केरल सरकार कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी ढंग से निबट रही है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था. शैलजा ने कोरोना की रोकथाम के लिए केरल द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया.