दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीएम ने रखी शर्त, केरल में डॉक्टर की सलाह पर ही मिलेगी शराब

सीएम पिनाराई विजयन ने आबकारी विभाग को डॉक्टरों के पर्चे के साथ शराब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री के विकल्प पर भी विचार कर रही है.

विजय पिनाराई
विजय पिनाराई

By

Published : Mar 30, 2020, 12:47 PM IST

तिरुवनन्तपुरम : देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच शराब के आदी मुश्किल में हैं. वाइन शॉप पर भी ताले लटक रहे हैं. दूसरी तरफ केरल में शराब न मिलने की वजह से खुदकुशी के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए ऑनलाइन बिक्री का फैसला लिया जा सकता है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसके साफ संकेत दे दिए हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है, 'केरल में शराब की बिक्री पर रोक के बाद राज्य के कई हिस्सों से खुदकुशी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में फैसला किया गया है कि डॉक्टरों के सुझाव के मुताबिक आदी लोगों को ही शराब दी जाएगी. शराब की ऑनलाइन बिक्री पर भी विचार किया जा रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण राज्य में शराब की बिक्री बंद है. इस कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं.

पढ़ें- नया रोगी न मिला तो सात अप्रैल तक कोरोना मुक्त होगा तेलंगाना : मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से उस समय सामने आया था जब दो व्यक्तियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details