दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बायोकॉन कोविड

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
टॉप 10

By

Published : Jul 12, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. केरल सोना तस्करी केस : एनआईए ने स्वप्ना सुरेश को हिरासत में लिया

केरल सोना तस्करी मामला में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को हिरासत में लिया है. स्वप्ना को कल कोच्चि में एनआईए कार्यालय में पेश किया जाएगा. पढ़ें विस्तार से...

2. स्पाइसजेट 12 से 26 जुलाई के बीच यूएई के लिए विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी

विमानन कंपनी स्पाइस जेट 12 से 26 जुलाई 2020 के बीच भारत के चार शहरों से दुबई के लिए विशेष उड़ानों का परिचालन करेगी.

3. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हार्दिक पटेल

कांग्रेस ने युवा नेता हार्दिक पटेल को गुजरात में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा तीन नए जिला अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं. आणंद में महेन्द्र सिंह परमार, सूरत में आनंद चौधरी और द्वारका में यासीन गज्जन को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

4. बायोकॉन को कोविड-19 के मरीजों के इलाज में इटोलिजूमैब के प्रयोग की मंजूरी मिली

कंपनी ने बीएसई को बताया कि डीसीजीआई ने कोविड-19 के कारण श्वसन संबंधी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के इलाज में इटोलिजूमैब इंजेक्शन (25 मिलीग्राम / पांच मिलीलीटर) का आपातकालीन प्रयोग करने की मंजूरी दी है.

5. अमरिंदर सिंह ने फाइनल परीक्षाओं को लेकर मोदी को पत्र लिखा, कहा- यूजीसी के निर्देश की समीक्षा हो

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि यूजीसी के निर्देश की समीक्षा की जाए जिसमें सितम्बर के अंत तक कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अंतिम परीक्षाएं कराना अनिवार्य किया गया है.

6. यूपी : होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान कोरोना पॉजिटिव, आवास हुआ सील

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उनके मॉल एवेन्यू स्थित सरकारी आवास को अगले 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है.

7. एमपी पुलिस ने किया खुलासा, कानपुर से बच उज्जैन कैसे पहुंचा विकास दुबे?

उज्जैन पुलिस ने खुलासा किया है कि कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे महाकाल मंदिर कैसे पहुंचा. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि उज्जैन में उसे किसी तरह का संरक्षण नहीं मिला था और न ही किसी ने उसकी मदद की थी.

8. महानायक अमिताभ व अभिषेक कोरोना पॉजिटिव, लोग कर रहे जल्द स्वस्थ होने की कामना

मुंबई : जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी.

9. रेखा का बंगला सील, सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का बांद्रा के बैंडस्टैंड स्थित बंगला बृहन्मुंबई नगर निगम ने सील कर दिया है, क्योंकि वहां तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

10. चीन-भारत सीमा से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया प्रगति पर : एस जयशंकर

जयशंकर ने इंडिया ग्लोबल वीक में एक वीडियो संवाद सत्र में कहा कि हमने सैनिकों के पीछे हटने की जरूरत पर सहमति जताई है क्योंकि दोनों पक्षों के सैनिक एक दूसरे के बहुत करीब तैनात हैं. इसलिए पीछे हटने और तनाव कम करने की प्रक्रिया पर सहमति बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details