दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस: एनआईए ने सुनारों के घर पर मारे छापे

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सुनारों (गोल्डस्मिथ) के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमार कार्रवाई की.

coimbatore
केरल गोल्ड स्मलिग केस

By

Published : Sep 9, 2020, 7:52 PM IST

चेन्नई : केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में सुनारों (गोल्डस्मिथ) के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की. ये छापे केरल के गोल्ड स्मगलिंग केस के सिलसिले में मारे जा रहे हैं. एनआईए की चार सदस्यीय टीम बुधवार सुबह कोयंबटूर के नंदकुमार के घर पहुंच कर तलाशी ली.

बता दें कि, गोल्ड स्मगलिंग केस तब सामने आया था जब तिरुवनंतपुरम में यूएई कांसुलेट के एक पूर्व कर्मचारी पी.एस. सरिथ को कस्टम के अधिकारियों ने 30 किलो सोना दुबई से केरल लाने में मदद करने के आरोप में पकड़ा.

पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में तैनात जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ये मामला तब और बड़ा हो गया जब कांसुलेट की एक और पूर्व कर्मचारी स्वपना सुरेश, जो केरल सरकार की आईटी विभाग में पदस्थ थी, का नाम आया. उसका मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के प्रमुख सचिव एम. शिवशंकर से भी लिंक सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details