एर्नाकुलम : केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय में पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को डॉलर तस्करी के मामले में रिमांड पर लिया गया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) न्यायालय ने एम शिवशंकर को नौ फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि एम. शिवशंकर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था.
बताया जा रहा है कि न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद एम शिवशंकर ने मामले में जमानत के लिए आवेदन किया है. शिवशंकर ने दावा किया कि डॉलर की तस्करी के मामले में जांच एजेंसी को अन्य अभियुक्तों और गवाहों से पूछताछ के बाद भी उनके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं मिला है. शिवशंकर ने कहा, अन्य आरोपियों के खुलासे के आधार पर कुछ संदेह के अलावा कोई ठोस सबूत नहीं है.