दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में पहली बार वृद्धाश्रम में बुजुर्ग जोड़े ने किया विवाह - वृद्धाश्रम

केरल में पहली बार वृद्धाश्रम में एक बुजुर्ग जोड़े ने विवाह किया. दोनों पिछले कुछ वर्षों से एक दूसरे के प्यार में थे. उसके बाद दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
बुजुर्ग जोड़े ने किया विवाह

By

Published : Dec 29, 2019, 12:12 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में पहली बार वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग जोड़े ने विवाह किया. थ्रिसूर जिले में स्थित रामावरमपुरम में स्थित वृद्धाश्रम में रह रहीं 66 वर्षीया लक्ष्मी अम्मल और उनसे एक वर्ष बड़े कोचानियान मेनन शादी के अटूट बंधन में बंध गए.

अम्मल और कोचानियान कई वर्षों से एक दूसरे के प्यार में थे. दोनों की मुलाकात वृद्धाश्रम में फिर से हुई. इसके बाद उन्होंने विवाह करने का निर्णय लिया. शनिवार को इनका हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कराया गया.

बुजुर्ग जोड़े ने किया विवाह.

देखें वीडियों :केरल : प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में मछली विक्रेता की अहम पहल

लक्ष्मी अम्मल थ्रिसूर के वृद्धाश्रम में दो वर्षों से अधिक समय से रह रही हैं और इरिनजालक्कुडा के मूल निवासी कोचानियान लगभग दो महीने पहले यहां पहुंचे थे.

यह केरल के किसी वृद्धाश्रम में पहली बुजुर्ग दंपति की शादी है.

शादी से पहले शुक्रवार को लक्ष्मी का मेंहदी समारोह था. विवाह के दिन उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी और कोचानियान भी दूल्हे की पोशाक में फब रहे थे.

इस वैवाहिक समारोह में राज्य के कृषि मंत्री वीएस सुनील कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर दोनों को बधाई दी. इस समारोह में कई विभागों के अधिकारी, परिषद के सदस्य भी आए थे.

कोचानियान लक्ष्मी अम्मल के दिवंगत पति कृष्णयार के सहायक थे. पति की मृत्यु के बाद, अम्मल को जब भी जरूरत हुई, तब कोचानियान ने मदद की. बाद में उन्होंने लक्ष्मी को रामावरमपुरम वृद्धाश्रम में सुरक्षित छोड़ दिया और कुछ वर्षों तक वापस नहीं आए. कुछ सालों के बाद वे फिर वृद्धाश्रम में एक दूसरे से मिले और शादी करने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर बुजुर्ग जोड़े की शादी की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details