दुबई : केरल के एक इंजीनियर की यहां हार्ट अटैक से मौत हो गई. इंजीनियर एक महीने पहले ही अपनी गर्भवती पत्नी को वंदे भारत मिशन के तहत घर भेजकर खुद यूएई में रुक गया था.
बताया जा रहा है कि इंजीनियर को नींद में ही दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान इंजीनियर ने अपनी गर्भवती पत्नी को संयुक्त अरब अमीरात से जल्दी भारत भेजने के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय में याचिका भी दायर की थी.