तिरुवनंतपुरम : केरल में 23 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमण के 28 मामलों की पुष्टि हई. यह इस संक्रमण की अब तक एक दिन में दर्ज होने वाली सबसे अधिक संख्या है. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि मध्यरात्रि से लगने वाले लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को विशेष पास दिए जाएंगे.
केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने संवाददाताओं से कहा, 'आवश्यक सेवाओं जैसे दवा और किराने की दुकानों पर काम करने वाले लोगों के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे. अन्य लोगों का घूमना मना है.'
बेहरा ने कहा कि वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, लेकिन वे केवल आपातकालीन स्थिति में ही सड़कों पर नजर आएं.
उन्होंने कहा, 'लेकिन अपने स्वयं के वाहनों का उपयोग करने वालों के पास बाहर निकलने का जरूरी और वैध कारण होना चाहिए.'