दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : दुर्व्यवहार के आरोप पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने दी सफाई - kerala cwc chairman

केरल के कन्नूर सीडब्लूसी के अध्यक्ष ने पीड़िता के साथ अश्लील और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का खंडन किया. पीड़ित ने अपने बयान में कहा था कि काउंसलिंग के समय उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया था.

सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष
सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष

By

Published : Dec 6, 2020, 11:59 AM IST

तिरुवनंतपुरम: कन्नूर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष ने पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों पर सफाई दी. सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ईडी जोसेफ ने कहा कि उन्होंने लड़की के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था. काउंसलिंग के दौरान वह केवल महिला पार्षदों के साथ बैठे थे.

उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ था उसके बारे में केवल पूछताछ की थी. अध्यक्ष ने इस आरोप का खंडन किया कि उन्होंने लड़की के साथ अश्लील और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतें स्वयं बाल कल्याण समिति के काम को प्रभावित करती हैं. मैंने उससे एक प्रश्न पूछा, जिसका गलत मतलब निकाला गया.

ईडी जोसेफ ने कहा कि यह उसके प्रेमी की गिरफ्तारी से नाराजगी के कारण हो सकता है. यह मामला जान बूझकर मुझे फंसाने का था.

बता दें कि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने खुलासा किया कि काउंसलिंग के समय उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और अपमानजनक भाषा का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details