तिरुवनंतपुरम : केरल कांग्रेस ने तिरुवनंतपुरम में अपने ट्रांसजेंडर्स विंग का उद्घाटन किया. पदाधिकारी घोषित किए गए और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दी गई.
कांग्रेस ने ट्वीट किया कि 'केरल में ट्रांसजेंडर कांग्रेस का उद्घाटन आज तिरुवनंतपुरम में केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी (केपीसीसी) हॉल में किया गया. पदाधिकारियों की घोषणा की गई और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में ट्रांसजेंडर समुदाय से सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.