दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति का पुनर्गठन, 34 महासचिव, 12 उपाध्यक्ष - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को केरल प्रदेश कांग्रेस समिति का पुनर्गठन किया. उन्होंने 12 उपाध्यक्षों और 34 महासचिवों सहित पार्टी पदाधिकारियों की सूची को मंजूरी देकर राज्य में पार्टी का पुनर्गठन किया है.

etvbharat
सोनिया गांधी

By

Published : Jan 24, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 7:11 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को केरल प्रदेश कांग्रेस समिति का पुनर्गठन किया. उन्होंने 12 उपाध्यक्षों और 34 महासचिवों सहित पार्टी पदाधिकारियों की सूची को मंजूरी देकर राज्य में पार्टी का पुनर्गठन किया.

केरल कांग्रेस के प्रमुख पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन हैं.

पार्टी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एआईसीसी के सचिवों और कार्यकारी समिति जैसे शेष पदों की घोषणा दस फरवरी से पहले हो जाएगी.'

पार्टी की तरफ से नियुक्त नये उपाध्यक्षों में पी. सी. विष्णुनाथ, एस. राजशेखरन, जोसेफ वाझाकन, के पी धनापलन, के सी रोसाकुट्टी, पद्मजा वेणुगोपाल, मोहन शंकर, सी पी मुहम्मद, मनविला राधाकृष्णन, टी. सिद्दिकी, शरतचंद्र प्रसाद और एझुकोन नारायणन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें.- फडणवीस बोले- हमारी सरकार ने फोन टैपिंग नहीं की, चाहें तो जांच करवा लें

पार्टी नेता के. के. कोचुमुहम्मद को केपीसीसी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details