नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को केरल प्रदेश कांग्रेस समिति का पुनर्गठन किया. उन्होंने 12 उपाध्यक्षों और 34 महासचिवों सहित पार्टी पदाधिकारियों की सूची को मंजूरी देकर राज्य में पार्टी का पुनर्गठन किया.
केरल कांग्रेस के प्रमुख पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुल्लापल्ली रामचंद्रन हैं.
पार्टी की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. एआईसीसी के सचिवों और कार्यकारी समिति जैसे शेष पदों की घोषणा दस फरवरी से पहले हो जाएगी.'