तिरुवनंतपुरम: केरल तट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूचना के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट (ISIS) के संदिग्ध 15 आतंकवादियों के नौकाओं पर सवार होकर कथित रूप से श्रीलंका से लक्षद्वीप के लिये रवाना होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद ये कदम उठाया गया है.
पुलिस विभाग में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार तटीय पुलिस थानों और तटीय जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क कर दिया गया है.
पुलिस के शीर्ष सूत्र ने दी ये जानकारी
इस संबंध में पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने कहा, 'इस तरह के अलर्ट आम हैं, लेकिन इस बार हमारे पास संख्या को लेकर खास सूचना है. ऐसी किसी भी संदिग्ध नौका के दिखने की स्थिति में हमने तटीय पुलिस थानों और जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने को कहा है.'
23 मई से ही जारी है अलर्ट
तटीय पुलिस विभाग ने कहा कि वे 23 मई से ही अलर्ट पर हैं. इसी दिन उन्हें श्रीलंका से सूचना मिली थी.
श्रीलंका धमाकों के बाद से तटीय विभाग सतर्क
तटीय विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'श्रीलंका में हमले की घटना के बाद से हम लोग सतर्क हैं. हमने मछली पकड़ने वाली नौकाओं के मालिकों और समुद्र में जाने वाले अन्य लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर सतर्क रहने को कहा है.'
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : LOC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में किशोर घायल
ISIS केरल में हमले की साजिश रच रहा
गौरतलब है कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद से केरल हाई अलर्ट पर है. NIA की जांच में यह खुलासा हुआ था कि ISIS के आतंकवादी राज्य में हमलों की साजिश रच रहे हैं.
केरल से कई लोगों के ISIS के साथ संबंध
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अब भी केरल से कई लोगों के ISIS के साथ संबंध हैं. हाल में इराक और सीरिया से ISIS का सफाया किया जा चुका है. बता दें, श्रीलंका में 21 अप्रैल को आठ सिलसिलेवार धमाकों में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस्लामिक स्टेट ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.