दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल की मशहूर शेफ और मॉडल जगी जॉन अपने घर में मृत पाई गई - शेफ और मॉडल जगी जॉन

केरल की मशहूर शेफ और मॉडल जगी जॉन को उनके रसोईघर में मृत पाया गया. पुलिस ने बताया कि उनके सिर के पीछे चोट का निशान था, जो मौत का कारण हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

jagee john found dead
फाइल फोटो

By

Published : Dec 24, 2019, 11:58 PM IST

तिरुवनंतपुरम : मशहूर शेफ, टीवी प्रस्तोता और मॉडल जगी जॉन (38) को कुरावणकोणम स्थित उनके घर में मृत पाया गया.

योग और खाना पकाने संबंधी कई मशहूर वीडियो बनाने वाली जॉन का शव सोमवार को उनके रसोईघर में पाया गया.

जॉन के दोस्तों ने उनसे संपर्क न होने की स्थिति में पुलिस को सूचना दी. जगी घर में अपनी माँ के साथ रहती थीं.

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि जॉन के सिर के पीछे चोट का निशान था जो मौत का कारण हो सकता है.

पढ़ें-पश्चिम बंगाल : पुल के नीचे फंसा प्लेन, जानिए कैसा हुआ यह

शव परीक्षण मंगलवार को होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शव को अंतिम संस्कार के लिए कोतराक्कारा ले जाया गया है.

स्मृति लोप की समस्या से पीड़ित जगी की मां का बयान ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details