दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : सरकारी नौकरियों में दस फीसदी आरक्षण की मंजूरी - Cabinet meeting chaired by P Vijayan

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई, जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने, महिलाओं और बच्चों पर साइबर हमलों के मद्देनजर पुलिस अधिनियम में संशोधन करने का निर्णय किया गया है. पढ़ें विस्तार से...

Kerala Chief Minister P. Vijayan
केरल मुख्यमंत्री पी विजयन

By

Published : Oct 22, 2020, 6:56 AM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल कैबिनेट ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने को बुधवार को मंजूरी दे दी. सरकार के फैसले से आरक्षण का लाभ ले रही मौजूदा श्रेणियां प्रभावित नहीं होंगी.

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री पी विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें इस बाबत निर्णय लिया गया.

विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरक्षण को केरल राज्य और अधीनस्थ सेवा नियमों में आरक्षण के प्रावधानों में संशोधन करके लागू किया जाएगा.

बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीश के शशिधरन नायर की अध्यक्षता वाले दो सदस्यीय आयोग की सिफारिशों पर विचार के बाद आरक्षण का मानदंड तय किया गया. इस आयोग में वकील के राजगोपालन नायर सदस्य थे.

पढ़ें -केरल के अलाप्पुझा में वाटर टैक्सी सेवा शुरू

विज्ञप्ति के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में महिलाओं और बच्चों पर साइबर हमलों के मद्देनजर पुलिस अधिनियम में संशोधन करने का निर्णय लिया गया ताकि अपराधियों को कड़ी सजा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details