दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : लॉकडाउन में निगरानी करने के लिए पुलिस कर रही ड्रोन का इस्तेमाल

केरल के त्रिशूर शहर में पुलिस लॉकडाउन के दौरान ड्रोन से निगरानी कर रही है. ड्रोन के द्वारा पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पहचान करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

ड्रोन
ड्रोन

By

Published : Mar 26, 2020, 12:01 AM IST

त्रिशूर : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है. इसके आलावा राज्य सरकार भी इससे निबटने के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में केरल पुलिस लॉकडाउन के दौरान गश्त के साथ ही ड्रोन का उपयोग भी कर रही है. इससे लॉकडाउन पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाएगी.

केरल में ड्रोन का इस्तेमाल त्रिशूर पुलिस द्वारा किया जा रहा है. इससे लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों की निगरानी, पहचान और उनका पता लगाया जा सकेगा.

ड्रोन से निगरानी करती पुलिस

त्रिशूर पुलिस ड्रोन उपयोगकर्ताओं एसोसिएशन के साथ मिलकर यह अभियान चला रही है. प्रायोगिक आधार पर, पुलिस ने त्रिशूर शहर में थेक्किंकडू मैदानन के दक्षिणी टॉवर गेट से ड्रोन का संचालन किया. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 19 लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने ड्रोन का उपयोग यह सुनश्चित करने के लिए किया है कि लॉकडाउन के सभी मानकों को पूरा किया जा सके.

पढ़ें :सरपंच का फरमान- बेवजह घर से निकले तो 50 हजार रुपये का जुर्माना

अधिकारी ने कहा कि जिले की सभी प्रमुख सड़कों की निगरानी ड्रोन द्वारा की जाएगी. इसके आलावा ट्रैफिक, भीड़ वाले इलाके भी इससे निगरानी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details