नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कुछ ऐसा ही आरोप गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाया. इसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर शाह पर तंज कसा है.
फ्री वाईफाई पर भिड़े शाह-केजरीवाल
दरअसल बीजेपी दिल्ली के ट्विटर हैंडल से गृहमंत्री अमित शाह का ये बयान ट्वीट किया कि 'केजरीवाल जी आपने कहा था कि पूरी दिल्ली में फ्री वाईफाई कर दूंगा, लेकिन मैं रास्ते में वाईफाई ढूंढते हुए आया हूं, लेकिन बैटरी खत्म हो गई मगर वाईफाई नहीं मिला'. इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने लिखा कि सर, हमने फ्री वाईफाई के साथ-साथ फ्री बैटरी चार्जिंग का भी इंतजाम कर दिया है. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री है.
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी पर सेना की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली कैप्टन तान्या से बातचीत
CCTV पर शाह-केजरीवाल का ट्वीट
वहीं इसके अलावा सीसीटीवी के मुद्दे पर भी बीजेपी दिल्ली के ट्विटर हैंडल से अमित शाह का ये बयान ट्वीट किया गया कि 'जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए, 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो.'
इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे खुशी है कि आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे तो दिखाई दिए, कुछ दिन पहले तो आपने कहा था एक भी कैमरा नहीं लगा. थोड़ा समय निकालिए, आपको स्कूल भी दिखा देते हैं. केजरीवाल ने ये भी लिखा कि मुझे बेहद खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजनीति बदली है, जो यहां भाजपा को सीसीटीवी, स्कूल और कच्ची कॉलोनियों पर वोट मांगने पड़ रहे हैं.